Jamshedpur (Ratan Singh) : टाटानगर स्टेशन में यात्रियों के बीच उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक एक लंगूर प्लेटफोर्म में घुस आया. लंगूर कभी यात्रियों के कंधे पर भी चढ़ जा रहा था तो कभी उनके नजदीक जाकर उनपर हमला कर दे रहा था. हालांकि इस बीच कई यात्रियों ने लंगूर को खाने का सामान भी दिया. इधर, लंगूर ने प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल थाना के नजदीक दो यात्रियों को काट कर जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लंगूर राखामाइंस से इस्पात एक्सप्रेस में चढ़ कर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए टाटानगर स्टेशन आ गया. वह पहले बर्मामाइंस गेट की ओर गया इसके बाद वहां से ट्रैक पार करते हुए एक नंबर प्लेटफोर्म में पहुंच गया. लंगूर द्वारा यात्रियों को जख्मी करने की सूचना पर रेल अधिकारियों ने तुरंत ही वन विभाग को स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने लंगूर को पकड़ कर ले जाने का आग्रह किया. यह पूरी घटना सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-attempt-to-kidnap-a-doctor-in-golmuri-two-miscreants-caught-weapons-recovered/">जमशेदपुर
: गोलमुरी में डॉक्टर के अपहरण का प्रयास, दो बदमाश धराए, हथियार बरामद [wpse_comments_template]

टाटानगर स्टेशन में लंगूर ने मचाया उत्पात, दो यात्रियों पर किया हमला
